बजट के बाद लगातार तीसरे दिन सोने व चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट जानिए आज कितना सस्ता हुआ सोना

बजट के बाद लगातार आज तीसरे दिन सोने व चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली.

यदि आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है.

क्योंकि बजट के बाद लगातार तीसरे दिन आज सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है.

Gold ki 2.5 gram ki bindi ka price, 22k 24k 18 k

3 फरवरी 2021 आज के सोने व चांदी के भाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 1 फरवरी 2021 को बजट पेश किया गया उसमें ऐलान किया गया.

की सरकार में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला लिया है.

निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर आयात शुल्क में 5% की कटौती की है.

सिर्फ सोने और चांदी पर 7.5 फ़ीसदी आयात शुल्क चुकाना होगा.

जो कि फिलहाल सोने और चांदी पर 12 पॉइंट 5% आयात शुल्क चुकाना पड़ता है.

उसको सरकार ने कम कर 7.5 प्रतिशत कर दिया है.

जिससे कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी

वही घोषणा करते ही 1 फरवरी को ₹1000 प्रति 10 ग्राम सोना सस्ता हो गया था.

कल भी सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई वह सोना ₹700 प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ

वही सोना खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ी उम्मीद है.

कि इस कटौती से सोने और चांदी की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिलेगी

today gold letest price

Middle Post

3 फरवरी 2021 आज के सोने व चांदी के भाव

आज कितना सस्ता हुआ सोना

आज भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹48364 प्रति 10 ग्राम रहा

23 कैरेट सोने का भाव ₹48170 प्रति 10 ग्राम रहा

22 कैरेट सोने का भाव ₹44301 प्रति 10 ग्राम रहा

यदि हम बात करें 18 कैरेट सोने की तो आज 18 कैरेट सोने का भाव ₹36273 प्रति 10 ग्राम रहा

व आज 14 कैरेट सोना ₹28293 प्रति 10 ग्राम रहा

आज के चांदी के भाव

आज भारतीय सर्राफा बाजार के अनुसार चांदी की कीमतों की बात करें तो आज चांदी रही ₹70302 प्रति किलोग्राम

वहीं आज एमसीएक्स मार्केट में चांदी की बात करें तो आज एमसीएक्स मार्केट में चांदी के कीमती रही 68784 रुपए प्रति किलोग्राम

भारत के विभिन्न शहरों में आज के सोने व चांदी के भाव

गोल्ड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज चेन्नई बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव रहा ₹49790

वही मुंबई शहर में आज सोने का भाव रहा ₹48580 रुपए.

दिल्ली शहर में आज सोने का भाव रहा ₹51590 कोलकाता शहर में आज सोने का भाव रहा ₹50770 प्रति 10 ग्राम

बेंगलुरु शहर में आज प्रति 10 ग्राम सोने का भाव रहा ₹49250

पुणे शहर में आज 24 कैरेट सोने का भाव रहा ₹48580

हैदराबाद शहर में आज 24 कैरेट सोने का भाव ₹49250 रहा

आपके शहर का सोने का भाव यहां देखें

 

 

 

Leave a Comment