Last Updated on November 12, 2020 by goldratetodayinindia029
sovereign-gold-bond-price :– दीपावली और धनतेरस के मौके पर सरकार सस्ते दामों में सोना कितने का सुनहरा मौका दे रही है सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप भी सस्ते दामों में सोना खरीद सकते हैं
Sovereign gold bond price : दीपावली पर खरीदिए सस्ता सोना
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की आठवी सीरीज आज से सब्सक्रिप्सन के लिए खुल गई है.
9 नवंबर से 13 नवंबर तक यह निवेशकों के लिए खुला रहेगा.
गोल्ड बांड के लिए इस बार सरकार ने इश्यू प्राइस 5177 रुपये प्रति ग्राम यानी 51770 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया है.
वहीं, अगर ऑनलाइन गोल्ड बांड खरीदते हैं तो हर ग्राम पर 50 रुपये की छूट भी मिलेगी.
ये भी जाने : – सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव जान लेते हैं आज क्या रहे सोने व चांदी के भाव
sovereign gold bond price:– ऑनलाइन इन्वेस्टर्स के लिए इश्यू प्राइस 5127 रुपये प्रति ग्राम यानी 51270 प्रति 10 ग्राम होगा.
अगर आप भी सोने में तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं
तो सॉवरेन गोल्ड बांड आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.
सरकार से सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड ( gold bond ) स्कीम के तहत 9 नवंबर 2020 सोमवार से सस्ते दामों में सोना बेचने जा रही है.
यदि आप से सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सोने में निवेश करते हैं.
तो आपको इस बार मार्केट रेट से 1245 रुपए प्रति 10 ग्राम का तुरंत फायदा मिलेगा।
यह स्कीम सरकार द्वारा 9 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक चलाई जाएगी।
व अबकी की बार सरकार ने एक यूनिट गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 5177 रुपए प्रति 10 ग्राम रखा है.
सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड के फायदे
sovereign-gold-bond-price :– यदि आप फिजिकल गोल्ड की बजाए सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड के तहत सोना खरीदते हैं
सोने की कीमतों में लगातार इजाफा के अलावा आपको 2.5 % की दर से ब्याज भी मिलता है
वह भारत सरकार द्वारा समर्थित होने से आपके पैसे डूबने का भी खतरा नहीं होता है
फिजिकल गोल्ड की बजाय डिजिटल गोल्ड को मैनेज करना बहुत आसान है
गोल्ड बॉन्ड से कितना सोना खरीद सकते हैं
सेवर ऑन गोल्ड बॉन्ड से प्रति व्यक्ति 1 वित्त वर्ष में न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना खरीद सकता हैं
यह सीमा ट्रस्ट के लिए 20 किलोग्राम प्रति वर्ष है
More Stories
gst ke sath gold rate , gst ke sath gold rate 2021
बजट के बाद सस्ता हुआ सोना जानिए 2021 में सोना कब सस्ता होगा
18 carat gold rate in bangalore today,18 carat gold price in bangalore