sovereign gold bonds : 12 अक्टूबर से सस्ते दामों में सोना खरीदने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली :त्योहारी सीजन में सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है त्योहारी सीजन से पहले मोदी सरकार एक बार फिर से  सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड के तहत सस्ता सोना बेचने जा रही है सरकार द्वारा बेचा जा रहा है सस्ता सोना सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bonds) स्कीम के तहत आप 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक खरीद सकते हैंsovereign gold bonds

सोवरॉन गोल्ड बांड के फायदे (sovereign gold bond scheme)

सेवरॉन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक को डिजिटल रूप में गोल्ड मिलता है जोकि फिजिकल रूप में खरीदे के सोने से अधिक सुरक्षित हैं भारतीय रिजर्व बैंक(rbi gold bond) के द्वारा इस बार गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond price) का रेट ₹5051 प्रति 10 ग्राम तय किया गया है

यदि आप गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको ₹50 प्रति 10 ग्राम की छूट मिलेगी  जिससे ऑनलाइन खरीदने पर गॉड गोल्ड बॉन्ड की कीमत ₹5001 प्रति 10 ग्राम हो जाएगी

ये भी जाने :- आज एक तोला सोने का भाव क्या रहा 

ये भी जाने  :- दीपावली तक ₹45000 हो सकता है सोना, जानिए 2020 में कितना सस्ता होगा सोना

गोल्ड बॉन्ड  (gold bonds) खरीदने के बाद इसको बेचने की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष वह अधिकतम अवधि 8 वर्ष है गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम 1 ग्राम सोने का निवेश किया जा सकता है व अधिकतम 4 किलो तक निवेश कर सकते हैं

गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2 पॉइंट 5 फ़ीसदी का ब्याज मिलता है निवेशकों को गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bonds ) के बदले लोन लेने की भी सुविधा मिलती है गोल्ड बॉन्ड आप किसी भी बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा लेकर खरीदारी कर सकते हैं वह चुनिंदा पोस्ट ऑफिस बैंक एनएसई बीएसई के जरिए भी गोल्ड बॉन्ड की खरीदारी की जा सकती है

sovereign gold bonds

 

सोने में आएगी तेजी 

एक्सपर्ट का कहना है कि यूएस, चीन, इंडिया और ईरान के बीच जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ना सोने के लिए एक बार फिर सपोर्टिव रहा है.

वहीं कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका में सेफ हैवन के रूप में सोने में एक बार फिर खरीददारी तेज हुई है. ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता बरकरार हैं

, सोना दिवाली तक 52 हजार प्रति 10 ग्राम का स्तर दिखा सकता है. ऐसे में गोल्ड बांड (gold bonds) में निवेश फायदा के सौदा है.